
बिहारः नदी पार कराने के लिए नई-नवेली दुल्हन को दूल्हे ने गोद में उठाया, वीडियो वायरल
ABP News
मामला किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड स्थित सिंघीमारी के पलसा घाट का है, जहां नई नवेली दुल्हन को गोद में उठाकर नदी पार कराना पड़ा. यहां नदी पर पुल बना होता तो शायद यह नौबत नहीं आती.
किशनगंजः बिहार के कई जिलों में बारिश और बाढ़ से लोग परेशान हैं. कई जिलों में तो लोग अपने गांव को छोड़कर पलायन भी कर चुके हैं. वहीं, कई नदियां अभी भी उफान पर हैं. ऐसे में जहां भी देखें लोगों को अलग-अलग तरह की परेशानियां हैं. किशनगंज में नदी पार कराने के लिए एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन को गोद में उठाया फिर उसे पानी पार कराया. इसका किसी ने वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल है. पुल बना होता तो नहीं आती यह नौबतMore Related News