बिहारः धमकी देकर नाबालिग के साथ एक साल दुष्कर्म करते रहे आरोपित, गर्भवती होने पर खुलासा
ABP News
Bihar Crime: पीड़िता ने गांव के ही दो लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे आरोपित की तलाश है.
सुपौलः करजाईन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की से यौन शोषण करने का मामला रविवार को सामने आया. इस संबंध में सदर अस्पताल में इलाजरत पीड़ित लड़की ने महिला थाने में बयान दर्ज कराया है. लड़की के साथ करीब एक साल तक दो आरोपित यौन शोषण करते रहे. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. दर्ज बयान में नाबालिग लड़की ने कहा कि पड़ोस में रहने वाले रंजीत कुमार यादव और धीरेंद्र कुमार यादव एक वर्ष से उसका यौन शोषण कर रहे थे. इसके बारे में वह अपने परिजनों को जानकारी देती पर ऐसा करने पर आरोपितों ने मां और भाई को जान से मारने की धमकी दी थी.More Related News