![बिहारः ‘दूसरे’ के पास जाने से मना करती थी पत्नी, रास्ते से हटाने के लिए पति ने हत्या कर ट्रैक पर फेंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/8ddae213b9accac42e282d450447fa6c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहारः ‘दूसरे’ के पास जाने से मना करती थी पत्नी, रास्ते से हटाने के लिए पति ने हत्या कर ट्रैक पर फेंका
ABP News
मृतक महिला के भाई सोनू ने बताया कि उसके जीजा रोहित कुमार का गांव की ही एक लड़की से अवैध संबंध था. इसको लेकर उसकी बहन मना करती थी लेकिन हर बार इस चीज को लेकर विवाद होता था. रास्ता साफ करने के लिए ऐसा किया गया है.
आराः भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरीगांव गांव में मंगलवार की देर रात पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. उसका शव बुधवार की सुबह उदवंतनगर थाना क्षेत्र के आमा मोहम्मदपुर घंटिया ब्रह्म बाबा के समीप रेलवे लाइन से बरामद हुआ. इधर, घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. महिला की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरीगांव गांव निवासी रोहित कुमार की 30 वर्षीया पत्नी संध्या देवी के रूप में की गई.More Related News