बिहारः दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के खाते से करोड़ों रुपये गायब, पासबुक अपडेट कराने पर उड़े होश
ABP News
मामला सिमरी प्रखंड के आशा पड़री स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा का है जहां से रुपये गायब हुए है. बुधवार को एलडीएम जांच करने के लिए जाएंगे. इस मामले में कुल कितने रुपयों की हेराफेरी हुई है इसका पता नहीं चल सका है.
बक्सरः जिले के सिमरी प्रखंड के आशा पड़री स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से ग्राहकों के खाते से करीब करोड़ों रुपये गायब हो गए हैं. मंगलवार को लोग बैंक खुलने के बाद जब पासबुक अप टू डेट कराने के लिए पहुंचे तब जाकर इसका खुलासा हुआ. इस मामले में अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. बुधवार को इस मामले में एलडीएम जाकर जांच करेंगे. मंगलवार को लोगों को जब पता चला कि उनके खाते से रुपये गायब हुए हैं तो शाखा में अंदर से लेकर बाहर तक बवाल मच गया है. कई खाताधरकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं थे. कई लोगों के खाते में तो लाखों रुपये थे जो साफ हो गए.More Related News