
बिहारः तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से राजधानी पटना की कई सड़कें डूबीं, अस्पतालों में भी घुसा पानी
ABP News
लगातार हो रही बारिश से पटना के कई इलाकों और गलियों में पानी भर गया है. राजधानी के बड़े कोरोना अस्पताल एनएमसीएच के परिसर में भी पानी भर गया है. इसके साथ ही कंकड़बाग के जयप्रभा अस्पताल में भी जलजमाव हो गया है.
पटनाः बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न चक्रवात 'यास' का असर बिहार में भी दिखने को मिल रहा है. पटना में गुरुवार की शाम से ही रुक-रुककर तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. साथ ही मौसम की वजह से पटना सिटी के कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही. वहीं कंकड़बाग के जयप्रभा अस्पताल में पानी भी घुस गया. शुक्रवार की सुबह से ही पटना में बारिश हो रही है. इसके कारण शहर के कई इलाकों और गलियों में पानी भर गया है. पटना के बड़े कोरोना अस्पताल एनएमसीएच के परिसर में भी पानी भरा है. जहां एक ओर कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन से लोग परेशान हैं तो दूसरी ओर 'यास' ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है.More Related News