![बिहारः जेल से आने के बाद पहली बार दिखेगा लालू का अंदाज, थोड़ी देर में वर्चुअल मीटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/2194e2f2698443141ccfc9149d8a8f4f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहारः जेल से आने के बाद पहली बार दिखेगा लालू का अंदाज, थोड़ी देर में वर्चुअल मीटिंग
ABP News
इस बैठक को लेकर कई दिनों पहले ही घोषणा हो चुकी थी जिसके बाद ट्विटर वार शुरू हो गया था. कई सत्ताधारी नेताओं ने ट्वीट कर लालू प्रसाद यादव को घेरने की कोशिश भी की थी. हालांकि आज होने जा रही बैठक को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं.
पटनाः लालू प्रसाद यादव जेल से आने के बाद आज दोपहर दो बजे वर्चुअल मीटिंग कर राजनीति में फिर से एंट्री करेंगे. हालांकि वे इसके पहले ट्विटर से एक्टिव भी थे. इस वर्चुअल मीटिंग में आरजेडी के विधायक, विधान पार्षदों के साथ साथ पिछले विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद रहेंगे. वे पार्टी से जुड़े लोगों को पहले ही निर्देश दे चुके हैं कि सभी समय से शामिल हो जाएं. सभी विधायक-विधान पार्षदों के साथ साथ पिछले चुनाव में प्रत्याशी रहे नेताओं को निर्देश जारी किया है. कहा जा रहा है कि यह कोई सियासी बैठक नहीं है. बल्कि कोरोना महामारी के वक्त पार्टी के नेता कैसे लोगों की मदद करें वे ये दिशा निर्देश देंगे. गरीबों की मदद कैसे होगी इसपर चर्चा होगी.More Related News