बिहारः जेल गए कैदी की मौत पर बवाल, पुलिस पर पथराव और भगदड़ में महिला सिपाही की मौत
ABP News
शराब के मामले में सरता गांव के युवक गोविंद मांझी को बीते शुक्रवार को पुलिस ने किया था गिरफ्तार.दाउदनगर मंडल कारा में शुक्रवार की देर रात उसकी मौत हो गई, सूचना मिलने के बाद भड़के परिजन.
जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में शनिवार को हंगामे और भगदड़ के बीच एक वाहन से दबकर एक महिला सिपाही की मौत हो गई. मामला जहानाबाद के परसबिगहा थाना के नेहालपुर गांव का है. शुक्रवार को शराब बेचने के मामले में सरता गांव के गोविंद मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे औरंगाबाद के दाउदनगर मंडल कारा भेज दिया, जहां शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गई. इसी घटना के बाद परिजन भड़क गए. बताया जाता है कि परिजनों को सूचना मिली कि दाउदनगर मंडल कारा भेजे जाने के बाद गोविंद की देर रात मौत हो गई है तब वे भड़क गए. इसके बाद परिजनों ने नेहालपुर गांव के समीप एनएच-110 पर सड़क जाम कर आक्रोश जताने लगे. सड़क जाम हटाने गई पुलिस की टीम पर ईंट-पत्थर से ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस क्रम में आधे दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.More Related News