![बिहारः जीतन राम मांझी का RJD पर हमला, कहा- तेजस्वी यादव को CM बनने की छटपटाहट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/298a2cf13214d3846d3ea1ef812dd385_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहारः जीतन राम मांझी का RJD पर हमला, कहा- तेजस्वी यादव को CM बनने की छटपटाहट
ABP News
जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव खुद अपने पिता की विरासत पर कर रहे काम.बिहार में ब्लैक फंगस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मांझी ने केंद्र सरकार को ठहराया दोषी.
गयाः बिहार के पूर्व सीएम और इमामगंज के विधायक जीतन राम मांझी ने मंगलवार को तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी खुद अपने पिता की विरासत पर काम कर रहे हैं. उनके पिता के राज में हुए करिश्मा को भी हमने देखा है. सीएम का बेटा रहे हैं उन्हें सीएम बनने की छटपटाहट है. मुख्यमंत्री सामुदायिक किचन से कर रहे मददMore Related News