बिहारः जातिगत जनगणना नहीं कराए जाने के केंद्र के फैसले पर JDU ने जताई नाराजगी
ABP News
केंद्र सरकार के जातिगत जातिगत जनगणना नहीं कराए जाने को लेकर जदयू ने नाराजगी जाहिर की है. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी ने कहा कि जातिगत जनगणना न कराने को लेकर हम बहुत क्षुब्ध हैं.
भाजपा के सहयोगी जनता दल यू ने केंद्र द्वारा जातिगत जनगणना नहीं कराए जाने के फैसले को लेकर अपनी नाराजगी जताई है. शुक्रवार को जदयू ने केंद्र के उस फैसले पर भी गहरी नाराजगी जाहिर की जिसमें ओबसी वर्ग के अंदर ओबीसी को कई श्रेणियों में बांटने के लिए बनी जस्टिस रोहिणी आयोग के कार्यकाल को छह महीने के लिए फिर बढ़ाया गया. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी ने कहा कि जातिगत जनगणना के मामले को लेकर हम बहुत क्षुब्ध हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब भी जातिगत जनगणना को लेकर प्रतिबद्ध नहीं है. ऐसे समय में जब हम यह उम्मीद कर रहे थे कि ओबीसी के अंदर ओबीसी के उप-वर्गीकरण संबंधी जस्टिस जी रोहिणी आयोग की सिफारिशों को लागू कर दिया जाएगा, तब जस्टिस रोहिणी आयोग के कार्यकाल को छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया.More Related News