
बिहारः जागरूकता के अभाव में पटना के इस इलाके के लोग नहीं ले रहे वैक्सीन, पढ़ें टीका नहीं लेने की वजह
ABP News
फुलवारीशरीफ के चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि लोगों को जागरूक किया जा रहा. फुलवारीशरीफ के कुछ इलाकों में लोग वैक्सीन लेने से ही इनकार कर दे रहे. कुछ शरारती तत्वों ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है कि वैक्सीन लेने से लोग मर रहे हैं.
पटनाः राजधानी पटना के एक इलाके में कोरोना की वैक्सीन को लेकर आज भी जागरूकता का अभाव है. दानापुर से सटे फुलवारीशरीफ की नौसा पंचायत के वार्ड-5 के ग्यास नगर में एक-दो लोगों को छोड़कर किसी ने वैक्सीन नहीं ली है. यहां सबके अपने-अपने तर्क हैं. किसी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ही नहीं आती तो किसी ने कहा कि सरकार रिस्क ले तो हम वैक्सीन लेंगे. इस मोहल्ले में बैठे मोहम्मद जियाउद्दीन ने कहा कि यहां जागरूकता का अभाव है. लोग तो वैक्सीन लेना चाहते हैं लेकिन आज तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस गांव के लोगों को जागरूक नहीं किया गया है. आज तक कोई जनप्रतिनिधि नहीं आया है और ना ही कोरोना की जांच हुई है.More Related News