
बिहारः जहानाबाद में ‘यास’ का असर, तूफान के कारण विष्णुगंज में मकान और शिवा जी पथ में छज्जा गिरा
ABP News
राजा बाजार रेलवे अंडरपास में पानी भर जाने के कारण बड़ी मुश्किल से गाड़ियों का हो रहा परिचालन.मकान गिर जाने से दो गाय दब गईं जिसमें एक की मौत, कई मोहल्लों में हुआ जलजमाव, घरों में पानी.
जहानाबादः ‘यास’ तूफान को देखते हुए बिहार में अलर्ट जारी है. गुरुवार को इसका असर जहानाबाद जिले में देखने को मिला. तेज आंधी तूफान की वजह से विष्णुगंज में मकान तो शिवा जी पथ में एक दुकान का छज्जा गिर गया. वहीं, तेज बारिश की वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए. शहर के विष्णु गंज मोहल्ले में दिनेश शर्मा का मकान गिर जाने से दो गाय दब गईं जिसमें एक की मौत हो गई. इधर शहर के शिवाजी मार्ग स्थित एक दुकान का छज्जा गिर गया. हालांकि बारिश और लॉकडाउन के कारण वहां पर सन्नाटा होने की वजह से जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई. कई मोहल्ले मसलन नयाटोला, मलहचक, गड़ेरिया खंड, सब्जी मंडी विष्णु गंज और शेखालमचक सहित कई मोहल्ले में बारिश का पानी नालियों से ऊपर गलियों में गुजरने लगा है. वहीं कई घरों में भी पानी घुस गया.More Related News