
बिहारः जहानाबाद में चलती ट्रेन पर गिरा पेड़, तेज आंधी-तूफान से हुआ हादसा
ABP News
पेड़ गिरने की वजह से डाउन लाइन का परिचालन दो घंटे तक बाधित रहा. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम ने पेड़ को काटकर हटा दिया जिसके बाद परिचालन शुरू हो सका. मौके पर रेलवे ट्रैक ठीक करने पहुंचे रेल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया है.
जहानाबादः पटना गया रेलखंड पर बुधवार दोपहर चलती ट्रेन पर एक पेड़ तेज आंधी-तूफान के कारण गिर गया. ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. घटना बुधवार दोपहर करीब 12.30 की है. जहानाबाद रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन पटना के लिए खुली ही थी कि आंधी-तूफान के साथ बारिश होने लगी. ट्रेन जैसे ही कनौदी गांव पहुंची कि एक पेड़ उखड़कर चलती ट्रेन पर गिर गया. इस घटना में जान माल की क्षति नहीं हुई है. पेड़ गिरने की वजह से डाउन लाइन का परिचालन दो घंटे तक बाधित रहा. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम ने पेड़ को काटकर हटा दिया जिसके बाद परिचालन शुरू हो सका. मौके पर रेलवे ट्रैक ठीक करने पहुंचे रेल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया है. ड्राइवर ने पेड़ के गिरते ही पेंटो गिराकर ट्रेन रोक दी. बताया कि जिस ट्रेन पर पेड़ गिरा वह 03270 पटना गया पैसेंजर ट्रेन थी. अगर पेड़ पहले गिर गया होता तो बड़ी घटनाओं हो सकती थी.More Related News