
बिहारः जहानाबाद के मखदुमपुर में देखते-देखते धराशायी हुआ तीन मंजिला मकान, देखें LIVE VIDEO
ABP News
यह मकान भी करीब चार साल पहले बना था. बुधवार को दोपहर में अचानक मकान से दरकने जैसे आवाज होने लगी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क की दोनों ओर आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया. इसके बाद तीन मंजिला मकान धराशायी हो गया.
जहानाबादः जिले के मखदुमपुर बाजार में बुधवार को एनएच-83 पर बना एक तीन मंजिला मकान ताश के पत्ते की तरह धराशायी होकर गिर गया. अचानक सड़क पर तीन मंजिला मकान गिरने से हड़कंप मच गया. गनीमत रही की लॉकडाउन रहने के कारण रोड पर लोग नहीं थे और ना ही गाड़ियां, नहीं तो एक बहुत बड़ी घटना हो सकती थी. सड़क मकान गिरने से एनएच-83 घंटों जाम हो गया जिसे प्रशासन की मदद से हटा दिया गया है. घटना के प्रत्यक्षदर्शी अवधेश यादव ने बताया कि इस मकान में कपड़े की दुकान थी. लॉकडाउन के कारण दुकान बंद थी और यह मकान भी करीब चार साल पहले बना था. बुधवार को दोपहर में अचानक मकान से दरकने जैसी आवाज आने लगी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क की दोनों ओर आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया. इसके बाद तीन मंजिला मकान धराशायी हो गया. मकान के मलबे से एनएच जाम हो गया. मकान गिरने से दुकानदारों का लाखों का माल बर्बाद हो गया है.More Related News