बिहारः ‘जहरीली शराब’ मामले में 'जागे' अधिकारी, थानाध्यक्ष समेत 3 चौकीदार निलंबित, 16 गिरफ्तार
ABP News
पुलिस केंद्र में तैनात सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार को नियुक्त किया गया लौरिया का नया थानाध्यक्ष.डीएम ने मामले में बेतिया के उत्पाद अधीक्षक और बगहा के मद्य निषेध निरीक्षक से किया शोकॉज.
बेतिया: जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के देउरवा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में हुई 16 लोगों की मौतों के बाद जब मामला तूल पकड़ने लगा तो अब अधिकारियों पर गाज गिरने लगी है. शनिवार को इस मामले में कार्रवाई करते हुए लौरिया थानाध्यक्ष सहित तीन चौकिदारों को निलंबित कर दिया गया है. जबकि शराब कारोबारियों को चिह्नित कर 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में बेतिया के प्रभारी एसपी किरण कुमार जाधव ने बताया कि पूरे थाने को लाइन हाजिर किया गया है. लौरिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक को लाइन हाजिर किया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद को निलंबित किया गया है, क्योंकि थानाध्यक्ष राजीव रजक अवकास पर थे. वहीं, प्रभारी लौरिया थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद को संदिग्ध आचरण, कर्तव्यहीनता और कांड में संलिप्तता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.More Related News