बिहारः छपरा से ‘रिवॉल्वर रानी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हरकतें जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
ABP News
खैरा थाना क्षेत्र के हरेराम टोला गांव से महिला को गिरफ्तार किया गया है. लोगों ने अनजान महिला को संदिग्ध हालत में घूमते देखा था. पूछताछ की तो महिला ने रिवॉल्वर निकालकर डराना शुरू कर दिया.
छपराः जिले के खैरा थाना क्षेत्र के हरेराम टोला गांव में पुलिस ने एक 26 वर्षीय महिला को रिवॉल्वर और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. महिला की पहचान छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के नगरनार गांव की रहने वाली प्रहलाद बघेल की पुत्री सुमित्रा के रूप में की गई है. वह खैरा थाना क्षेत्र के हरेराम टोला में रिवॉल्वर निकालकर लोगों को डरा-धमका रही थी तो लोगों ने उसे पकड़ लिया. महिला ट्रेन से छपरा आई थी उसके बाद किसी बाइक पर सवार होकर किसी के साथ वह खैरा के हरेराम टोला पहुंची थी. लोगों ने अनजान महिला को संदिग्ध हालत में घूमते देख लिया. पूछताछ की तो महिला ने रिवॉल्वर निकालकर डराना शुरू कर दिया. इसके इसके बाद ग्रामीणों ने खैरा थाना पुलिस को सूचना दी. जानकारी के बाद थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. इसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.More Related News