
बिहारः चोरी कर मिठाई खाने वाले बच्चे को जज ने किया बरी, कहा- भगवान कृष्ण भी माखन चुराकर खाते थे
ABP News
मामला बिहारशरीफ के हरनौत थाना क्षेत्र के चेरो ओपी अंतर्गत एक गांव का है. बच्चा घूमने के लिए अपने ननिहाल आया था. सात सितंबर को पड़ोस के घर जाकर मिठाई चुराकर खा ली थी.
नालंदाः हरनौत थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी के घर फ्रीज में रखी मिठाई चुराकर खाने के आरोपी बच्चे को गुरुवार को कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया. किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी मानवेन्द्र मिश्र ने आदेश में कहा है कि हमें बच्चों के मामले में सहिष्णु और सहनशील होना पड़ेगा. अगर माखन चोरी बाल लीला है तो मिठाई चोरी अपराध कैसे? उनकी कुछ गलितयों को समझाना पड़ेगा कि आखिर बच्चे में भटकाव किस परिस्थिति में आई.
बच्चा समझकर खत्म कर देनी थी बात
More Related News