बिहारः चुनौती के बीच हथियार बनी वैक्सीन, सुपौल मंडल कारा में 308 बंदियों को लगाया गया टीका
ABP News
जेल के अंदर ही टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को किया गया प्रतिनियुक्त.जेल आईडी और आधार कार्ड के माध्यम से बंदियों को दी जा रही कोरोना की वैक्सीन.
सुपौलः कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने और इससे बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार पहल की जा रही है. जेल में बंद कैदियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है. सुपौल मंडल कारा में सोमवार को 308 बंदियों का टीकाकरण किया गया. वहीं उसके पहले 22 मई को 300 बंदियों को टीका लगाया गया था. टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है. जेल के अंदर ही टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. वैक्सीनेशन के लिए कैदियों को सरकार की ओर से जेल आईडी उपलब्ध कराई गई है. उसके आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है. कई कैदियों के पास आधार कार्ड भी उपलब्ध है. जिनके पास आधार कार्ड नहीं है उनकी जेल आईडी के माध्यम से वैक्सीन दी जा रही है.More Related News