बिहारः चक्रवात ‘यास’ से लड़ने के लिए पटना से NDRF की पांच टीम पश्चिम बंगाल गई, हाई अलर्ट जारी
ABP News
टीम में 145 कर्मी शामिल जो चक्रवाती तूफान के दौरान हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार.पश्चिम बंगाल के कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में टीम के सदस्यों की होगी तैनाती.
पटना: राजधानी पटना के बिहटा स्थित 9वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की पांच टीम को रविवार सुबह चक्रवात ‘यास’ से निपटने के लिए विमान से कोलकाता भेजा गया. 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के द्वितीय कमान अधिकारी हरविंदर सिंह के नेतृत्व में एयरफोर्स के स्पेशल विमान से सभी पांच टीम पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के लिए रवाना हुई. बताया जाता है कि सभी टीम अत्याधुनिक आपदा प्रबंधन और संचार उपकरणों से लैस है. कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ बल मुख्यालय नई दिल्ली के आदेश पर पश्चिम बंगाल में चक्रवात ‘यास’ से निपटने के लिए 9वीं वाहिनी की इन पांच टीमों को चक्रवात 'यास' से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल के कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में तैनात किया जाएगा.More Related News