![बिहारः गोपालगंज में 1.73 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज का इंतजार, फ्रंटलाइन वर्कर भी वंचित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/13/076d49d72e642e4a767fe5b4ab5434a7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहारः गोपालगंज में 1.73 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज का इंतजार, फ्रंटलाइन वर्कर भी वंचित
ABP News
गोपालगंज में अभी तक सात हजार 179 फ्रंट लाइन वर्करों ने नहीं ली दूसरी डोज.97 हजार 153 महिलाएं और एक लाख 27 हजार 916 पुरुषों ने ही ली है वैक्सीन.
गोपालगंजः जिले में दो लाख 66 हजार 456 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. इनमें से दो लाख 20 हजार 114 लोगों ने पहली डोज ली है. टीके की दूसरी डोज के लिए एक लाख 73 हजार 772 लोगों को इंतजार है. अभी तक सात हजार 179 फ्रंट लाइन वर्करों ने दूसरी डोज नहीं ली है. इनका समय भी पूरा हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 14 प्रखंड की 234 पंचायत और पांच नगर निकाय वाले गोपालगंज जिले में 46 हजार 342 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए दूसरी डोज लगाई गई है. 60 साल से अधिक उम्र के 84 हजार 118 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. वहीं, 45 से 60 साल के 78 हजार 768 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. शहरी क्षेत्र में 18 से 44 साल के युवाओं को वैक्सीन नहीं लग रही है. ग्रामीण इलाकों में सिर्फ बाढ़ प्रभावित कुचायकोट, सदर प्रखंड, मांझा, बरौली, सिधवलिया व बैकुंठपुर के कुछ चिन्हित इलाकों में ही 18 से 44 और 45 से अधिक उम्र के लोगों को ऑन स्पॉट वैक्सीन लगाई जा रही है. एक सप्ताह बाद गंडक नदी का पानी निचले इलाके में फैलने लगेगा, ऐसे में उन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण करा पाना मुश्किल साबित होगा.More Related News