
बिहारः गोपालगंज में मां के साथ सोई एक साल की बच्ची पर फेंका तेजाब, आधी रात घर में घुसे थे पड़ोसी
ABP News
घटना गोपालगंज के बरौली थाने के नवादा गांव की है. तेजाब से जली एक साल की बच्ची की हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया है.
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में घर में सो रही मां-बेटी पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है. घटना बरौली थाने के नवादा गांव की है. तेजाब से जली एक साल की बच्ची की हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया है. बुधवार की शाम घटना की जानकारी होने पर सदर एसडीपीओ नरेश पासवान पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि राजीव साह की पत्नी अपनी एक साल की बेटी पुतुल को लेकर घर में सोई थी. इसी दौरान पड़ोस के पांच लोग आधी रात को घर में घुसे और तेजाब फेंक दिया. घटना के बाद घर में अफरातफरी मच गई. पीड़ित परिजन बरौली पीएचसी में बच्ची को लेकर गए. उसके बाद डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची को तेजाब का छींटा पड़ा है.More Related News