![बिहारः गोपालगंज में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच झगड़ा, तेजाब से हमले में 4 लोग झुलसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/ab0f0eba16a953947c73f4628489742a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहारः गोपालगंज में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच झगड़ा, तेजाब से हमले में 4 लोग झुलसे
ABP News
घटना गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के अमवा मौजे गांव की है. पीड़ित श्रीराम राय ने कहा कि उनकी जमीन पर केले का पेड़ लगाया जा रहा था. इसी पर उन्होंने मना किया था जिसके बाद तेजाब फेंककर हमला किया गया.
गोपालगंजः भूमि विवाद को लेकर गोपालगंज में बुधवार को हुए दो पक्षों के बीच झगड़े में तेजाब से हमला किया गया जिसमें चार लोग झुलस गए. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें सदर अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वहीं, दो घायल गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती है. यह पूरी घटना गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के अमवा मौजे गांव की है. बताया जाता है कि विवादित जमीन पर कुछ लोग केला का पौधा लगा रहे थे जिसका पीड़ित श्रीराम राय ने विरोध किया था. इसी के बाद बोतल में तेजाब (एसीड) लाकर हमला कर दिया गया. इसमें कुल चार लोग घायल हो गए.More Related News