
बिहारः गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने के लिए CM नीतीश कुमार को ट्वीट, कहा- जिंदगी भर अभारी रहूंगा
ABP News
13 मई को सीएम नीतीश कुमार ने ट्विटर पर पोस्ट किया था कि बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन रहेगा.इस पोस्ट पर ही पंकज कुमार गुप्ता नाम के लड़के ने शादी रुकवाने के लिए कहा जिसकी अब चर्चा है.
पटनाः बढ़ते कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए बिहार में राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा है. हालांकि लॉकडाउन के दौरान शादी में कुछ शर्तों के साथ छूट दी गई है. यानी शादियों पर रोक नहीं है. ऐसे में पंकज कुमार गुप्ता नाम के एक लड़के ने ट्विटर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लॉकडाउन में शादियों पर भी रोक लगाने की मांग की है. वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, बिहार में पहले 15 मई तक लॉकडाउन था. इसके बाद 13 मई को सरकार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कर विचार करने के बाद कुछ नियमों में बदलाव कर 25 मई तक लॉकडाउन लगा दिया. 13 मई को मुख्यमंत्री ने जब लॉकडाउन की जानकारी ट्वीट कर दी तो उसपर एक यूजर यह कमेंट कर दिया.More Related News