
बिहारः गया में रहते हैं और ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है तो डायल करें यह नबंर, की जाएगी मदद
ABP News
गया में अब तक 200 सिलेंडर पहुंचाकर लोगों की मदद कर चुके हैं विवेक.विवेक ने कहा- गांवों में जाकर कोरोना के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक.
गयाः कोरोना के मरीजों को सबसे ज्यादा किसी चीज की समस्या हो रही है तो वह है ऑक्सीजन. हालांकि इसकी आपूर्ति पूरी की जा सके इसके लिए सरकार की ओर से पहल की जा रही है. कई जगह प्लांट लगाए गए तो कई जगहों पर बंद प्लांट को भी शुरू कराया गया. वहीं कई आम लोग भी हैं जो अपनी ओर से मदद कर ऐसे मरीजों को नया जीवन देने का प्रयास कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं गया के रहने वाले युवा विवेक कुमार. अब तक 200 लोगों की मदद कर चुके विवेकMore Related News