बिहारः गया के छात्र की चीन में हत्या के बाद उसके घर पहुंचे MLA सतीश कुमार दास, कहा- दलित होना गुनाह
ABP News
नागसेन अमन 2019 में इंटरनेशनल बिजनेस स्टडी की पढ़ाई करने चार वर्षों के लिए चीन गया था. वह बीजिंग के तेनजिन फॉरेन यूनिवर्सिटी में भारतीय मूल का इकलौता छात्र था.
गयाः शहर के पुलिस लाइन स्थित आंबेडकर नगर के रहने वाले नागसेन अमन की चीन में हत्या के बाद उसका शव भारत नहीं आ सका है. गुरुवार की देर शाम मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार दास उसके घर पहुंचे. यहां परिजनों से मिलने के बाद उनका ढांढस बंधाया और केंद्र सरकार व अपने दल के नेता से इस मुद्दे पर बात कर अमन के पार्थिव शरीर को गया लाने की कोशिश करने की बात कही. सतीश कुमार दास ने कहा कि भारत में जातीय व्यवस्था सिर चढ़कर बोल रहा है, यह सभी लोग जान रहे हैं. नागसेन अमन दलित समाज से है इस वजह से हो सकता है कि उसके शव को लाने में इतना विलंब हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में उन्होंने एक पोस्टर भी लगाया था कि क्या बिहार में दलित होना गुनाह है? इस घटना को इससे जोड़ा जा सकता है.More Related News