बिहारः गंगा में बह रहे अधजले शवों पर विपक्ष ने उठाया सवाल, बक्सर DM बोले- यूपी से आ रहीं लाशें
ABP News
गंगा की बहाव की वजह से 50 से अधिक की संख्या में शव बक्सर के घाटों पर इकट्ठा हो गए हैं. जिसे देख प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा है. डीएम अमन समीर ने कहा कि सभी लाशें यूपी की हैं. इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है. डिस्पोजल का काम जारी है.
पटना/बक्सरः बक्सर के चौसा के महादेवा घाट पर मिल रहे इन दिनों मिल रहे लाशों के ढेर से स्थानीय लोगों के साथ-साथ जिला प्रशासन भी सकते में है. बक्सर के डीएम अमन समीर ने इस संबंध में सोमवार को कहा कि सभी लाशें यूपी की हैं. इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है. डिस्पोजल का काम जारी है. करीब 40 लाशों को डिस्पोज किया जा चुका है. वहीं 50 के आसपास अब भी पानी में तैर रहे हैं. सुरक्षा मानकों का पालन किए बिना लाशें हो रहीं डिस्पोजMore Related News