
बिहारः कोविड मरीज के परिजन या सेवा करने वालों को खाना खिलाएगी सरकार, RJD ने कहा- सब दिखावा
ABP News
अगर निजी अस्पताल चाहें तो किसी संस्था के माध्यम से तीमारदारों के भोजन की व्यवस्था साफ-सफाई एवं कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए कर सकता है. इधर, आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सामुदायिक किचन में सरकार की कोई व्यवस्थित नहीं है.
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक हुई. क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप की हुई बैठक में बिहार में 16 से 25 मई तक के लिए लॉकडाउन को दिया गया है. यानी अब बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन लागू हो गया है. इन सबके बीच कम्युनिटी किचन पर सरकार ने जोर दिया है. सरकार द्वारा संचालित कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेंटर एवं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती मरीजों के परिजन या सेवा करने वालों के भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक किचन के माध्यम से की जाएगी. अगर निजी अस्पताल चाहें तो किसी संस्था के माध्यम से तीमारदारों के भोजन की व्यवस्था साफ-सफाई एवं कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए कर सकता है.More Related News