
बिहारः कोरोना में मानेने को तैयार नहीं लोग, अब मुजफ्फरपुर में जमकर लगे बार-बालाओं के ठुमके
ABP News
पांच मई को आयोजित तिलक समारोह के दौरान लोगों ने कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा दी. डीएसपी मनोज पांडेय ने कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच होगी और दोषियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.
मुजफ्फरपुरः जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के टेंगराहां गांव में तिलक समारोह में हुए बार-बालाओं के डांस का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो बीते पांच मई का बताया जाता है. हालांकि वायरल वीडियो के सत्यता की पुलिस जांच कर रही है. इसके बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी. इधर, पुलिस के सामने जब यह मामला आया तो जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. बार-बालाओं के डांस के वीडियो में महागठबंधन के तिरहुत स्नातक से उम्मीदवार रह चुके मनिस मोहन भी आनंद लेते दिखे. मीनापुर थाना क्षेत्र में शादी समारोह में खुलेआम भीड़ में इस तरह ठुमके जिला प्रशासन की निष्क्रियता को दर्शाता है.More Related News