![बिहारः कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले मंगल पांडेय, राजनीति में उनका कोई स्थान नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/48c24d746bd66253ecc1b4aac0093e4f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहारः कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले मंगल पांडेय, राजनीति में उनका कोई स्थान नहीं
ABP News
मंगल पांडेय ने कहा कि डूबती हुई नाव पर कोई चढ़ रहा हो तो उसपर सवारी करने वाले के बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं करुंगा. बिहार के बाहर जरूर उन्होंने राजनीति की है.
पटनाः स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती के मौके पर मंगलवार को कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में शामिल होंगे. इधर कन्हैया कुमार को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बहुत सारे लोग बहुत सारे दल में आते-जाते रहते हैं. बिना नाम लिए कहा कि कन्हैया कुमार का बिहार की राजनीति में कोई स्थान नहीं है. जिस पार्टी में वो जा रहे हैं उसके साथ देश की जनता ने पिछले कुछ चुनाव में क्या किया है वह सब भी हमने देखा है. सहयोग कार्यक्रम से बाहर निकलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे.
मंगल पांडेय ने कहा कि डूबती हुई नाव पर कोई चढ़ रहा हो तो उसपर सवारी करने वाले के बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं करुंगा. बिहार के बाहर जरूर उन्होंने राजनीति की है. बिहार में भी आकर एक बार चुनाव भी लड़ा है, लेकिन चुनाव लड़ने से राजनीतिक धड़ातल नहीं बनता है. राजनीतिक समर्थक नहीं बनते हैं. जिस विचारधारा के साथ वह चुनाव लड़े थे यदि उनको ताकत मिली होती तो वह उस विचारधारा में होते, आज उससे अलग क्यों हो रहे हैं. कहीं ना कहीं वो उस विचारधारा को कमजोर समझ रहे हैं और वह भी कमजोर हुए हैं.