बिहारः कटिहार में अपराधियों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली, बाइक से घसीट कर ले जाने लगे थे बदमाश
ABP News
आजमनगर थाना क्षेत्र की बघोड़ा पंचायत की घटना, दो की संख्या में थे बदमाश.घटनास्थल से इस्तेमाल किए गए हथियार को पुलिस ने मौके से किया है बरामद.
कटिहारः आजमनगर थाना क्षेत्र की बघोड़ा पंचायत के पसतिया गांव में गुरुवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी को गोली मार दी. इस घटना में 58 वर्षीय किराना व्यवसायी लोबिन विश्वास गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें सालमारी भेजा गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लोबिन विश्वास अपने घर के पास ही किराना दुकान के सामने बैठे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उनपर फायरिंग कर दी. गोली मारने के बाद बदमाश उन्हें घसीटकर ले जाने लगे तभी हमलावर बाइक लेकर गिर गए. यह वारदात देख आसपास के कई लोग आ ही रहे थे कि पकड़े जाने के डर से अपराधी मौके से भाग गए.More Related News