
बिहारः ओसामा से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि सिंह, लालू और नीतीश को लेकर दिया विवादित बयान
ABP News
सिवान के नया किला स्थित शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे नागमणि सिंह.बंद कमरे में करीब एक घंटे तक की बातचीत, कहा- शहाबुद्दीन की मौत की जांच सीबीआई से कराएं.
सिवान: पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि सिंह कुशवाहा रविवार को सिवान के नया किला स्थित शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. बाहर निकलने पर मीडिया के सामने एक विवादित बयान दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा. नागमणि सिंह ने कहा कि दोनों सरकारों ने मिलकर शहाबुद्दीन की हत्या करा दी है, जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए. 2001 में प्रतापपुर कांड हुआ था उसकी भी सीबीआई से जांच होनी चाहिए. उस वक्त राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री थीं और उनकी सरकार में ही मो. शहाबुद्दीन को लेकर षड्यंत्र रचा गया था.More Related News