
बिहारः ओसामा से मिले जेडीयू एमएलसी, कहा- लालू परिवार ने शहाबुद्दीन का केवल इस्तेमाल किया
ABP News
जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ ने कहा कि जिस शहाबुद्दीन ने लालू यादव के लिए दिन रात एक कर दिया था और वह और उनके परिवार का कोई सदस्य ओसामा या फिर उनके परिवार के किसी भी सदस्य से मिलने प्रतापपुर गांव नहीं पहुंचे.
पटनाः शहाबुद्दीन के निधन के कई दिनों के बाद रविवार को जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ सिवान पहुंचे. यहां शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर पहुंचने के बाद उनके बेटे ओसामा से मुलाकात की. इस दौरान शहाबुद्दीन के हुए निधन पर उन्होंने परिवार वाले को सांत्वना दी और शोक व्यक्त किया. राधाचरण ने कहा कि नीतीश कुमार हों या कोई हो इस समय ऐसे में परिवार को साथ देना चाहिए. राजनीति के लिए बहुत क्षति हुई है. सिवान पहुंचकर सियासत में मचा दिया घमासानMore Related News