
बिहारः एम्स डॉक्टरों की रोटेशनल क्वारंटीन की मांग, हड़ताल की चेतावनी दी
The Wire
पटना एम्स के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा है कि कोविड वॉर्ड में ड्यूटी पर कर रहे डॉक्टरों को हफ्ते भर के रोटेशनल क्वारंटीन में रखा जाए. डॉक्टरों ने उनकी मांगे पूरी करने के लिए अस्पताल प्रशासन को पांच दिन की समयसीमा देते हुए इसके बाद हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.
पटनाः बिहार के पटना में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडीए) के डॉक्टरों की मांग है कि एम्स में कोविड वॉर्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों को हफ्तेभर के रोटेशनल क्वारंटीन में रखा जाए. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों की शिकायत है कि यहां तक कि वे भी कोरोना संक्रमित परिवार के सदस्यों और संबंधियों के लिए अस्पताल में बेड का बंदोबस्त करने में असमर्थ हैं. एम्स डॉक्टरों ने उनकी मांगें पूरी करने के लिए अस्पताल प्रशासन के समक्ष पांच दिनों की समयसीमा निर्धारित की है और मांगें पूरी न होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. मौजूदा समय में कोविड वॉर्डों में 80 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर तैनात हैं लेकिन कोविड बेड की संख्या 120 से बढ़कर 150 होने पर इनकी संख्या बढ़ भी सकती है.More Related News