
बिहारः एक महीने में घर के 2 लोगों की कोरोना से मौत के बाद डिप्रेशन में थी महिला, फांसी लगाकर दी जान
ABP News
नगरगामा पंचायत के युवा व चर्चित मुखिया मंजीत कुमार की बीते 11 मई को कोरोना से हो गई थी मौत.पति के पहले ससुर की भी कुछ दिनों पहले कोरोना से ही गई थी जान, दो घटनाओं से परेशान थी महिला.
समस्तीपुरः नगरगामा पंचायत के मुखिया मंजीत कुमार की पिछले महीने कोरोना वायरस से हुई मौत के बाद डिप्रेशन में चल रही उनकी पत्नी और सिपाही 31 वर्षीय रीता कुमारी ने बुधवार की दोपहर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वह सहरसा में पोस्टेड थी. वह डेढ़ माह के नवजात और एक तीन साल के बेटे को छोड़कर गई है. कुछ दिनों से वह मातृत्व अवकाश पर थी. मुखिया के बड़े भाई और पेशे से शिक्षक संजीव कुमार ने बताया कि उनके छोटे भाई मुखिया मंजीत की मौत के बाद उसकी पत्नी डिप्रेशन में चली गई थी. बुधवार की सुबह भी वह अपने डेढ़ माह के एक बच्चे और उनकी बेटी के साथ घर के कमड़े में सो रही थी, लेकिन कुछ देर बाद ही जब बच्चे उससे अलग हुए तो वह कमरा बंद करने के बाद फिर सो गई.More Related News