
बिहारः एंबुलेंस नहीं मिली तो मां को पीठ पर बैठाकर अस्पताल ले गई बेटी, 3 किलोमीटर पैदल चली
ABP News
बरौली स्वास्थ्य केंद्र से लौटने के क्रम में भी नहीं दी गई एंबुलेंस की सुविधा.गोपालगंज के सीएस ने कहा- वीडियो मिला है, इस मामले की होगी जांच.
गोपालगंज: कहते हैं कि बेटियां बेटों से कम नहीं होतीं. अगर यह ठान लें तो हर मुश्किल राह को भी ये आसान कर देती हैं. गोपालगंज के सुरवल गांव की रहने वाली उमरावती ने इसे साबित कर दिखाया है. बीते शुक्रवार की शाम उमरावती ने तीन किलोमीटर तक पीठ पर अपनी मां को लेकर पैदल ही अस्पताल पहुंचाया. एक तरफ एक बेटी ने अपनी मां के लिए ऐसा करके श्रवण बेटा होने का फर्ज निभाया तो दूसरी ओर यह दृश्य बिहार में स्वास्थ्य विभाग के मुंह पर तमाचा है. बरौली स्वास्थ्य केंद्र से नहीं मिली एंबुलेंसMore Related News