
बिहारः आम खाने की शौकीन थी बच्ची, इतना खा लिया कि तबीयत खराब हो गई, अस्पताल पहुंचते ही मौत
ABP News
बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर चले गए परिजन, आम खाने से मौत की बात पर डॉक्टर भी हैं हैरान.जिले के उचकागांव के हरैया गांव की रहने वाली थी बच्ची, परिजनों ने कहा- बुधवार को खाया था काफी आम.
गोपालगंजः आम खाने की शौकीन एक बच्ची की गुरुवार को अत्यधिक आम खाने से तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में परिजन बच्ची को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई. यह मामला उचकागांव थाने के हरैया गांव का है. बच्ची सुनील सिंह की सात साल की पुत्री दिव्या कुमारी बताई गई है. परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए सदर अस्पताल से शव लेकर घर चले गए. इस मामले में परिजनों का कहना है कि दिव्या कुमारी आम खाने की शौकीन थी. बुधवार को काफी आम खाई थी, जिसके बाद उसे पेट दर्द शुरू हो गया. स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया. बच्ची की हालत को देखकर डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल में पहुंचते ही दिव्या की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही डॉक्टर भी हैरान हो गए हैं.More Related News