![बिहारः अररिया को सैनिटाइज करने के लिए हैदराबाद से आया ड्रोन, जानें प्रति एकड़ कितना है इसका किराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/28/4dc2fb9d875aed613664d42240432de9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहारः अररिया को सैनिटाइज करने के लिए हैदराबाद से आया ड्रोन, जानें प्रति एकड़ कितना है इसका किराया
ABP News
करीब 35 लाख की आबादी वाले अररिया जिले को सुरक्षित रखने का किया जा रहा प्रयास.सैनिटाइजेशन में लाखों रुपये की राशि हो रहा खर्च, मौसम साफ होने पर शुरू होगा काम.
अररिया: कोरोना वायरस से बचाने के लिए अररिया को ड्रोन के माध्यम से सैनिटाइज किया जाएगा. शुक्रवार को हैदराबाद से दो ड्रोन अररिया पहुंच चुका है. शहर के एक होटल में रखे गए दोनों ड्रोन को सांसद प्रदीप कुमार सिंह सहित जिले के कई अधिकारी पहुंचे और उसका ट्रायल करके देखा. जिले में मौसम साफ होते ही ड्रोन से सैनिटाइजेशन शुरू हो जाएगा. सांसद ने बताया कि अब जिलेवासियों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. जिले को दोनों ड्रोन से सैनिटाइज किया जाएगा. जमीन से भी आधुनिक मशीन से सैनिटाइज किया जाना है. हवा में हो या जमीन के किसी भी कोना में बैठे कोरोना वायरस को नष्ट कर दिया जाएगा. जनसहयोग से ड्रोन के माध्यम जिले के धरती को सैनिटाइज किया जाएगा. मौसम खराब रहने के चलते ड्रोन को फिलहाल सुरक्षित रखा गया है. मौसम साफ होते ही काम शुरू हो जाएगा.More Related News