बिहारः अररिया के रानीगंज में बमबाजी और फायरिंग, जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष; बाल-बाल बचे सरपंच
ABP News
दोनों पक्ष के लोगों के साथ थाने में प्रशुक्षि डीएसपी ने की बैठक, मामले की जांच में जुटी पुलिस.एक पक्ष ने कहा- जान मारने की नीयत से चलाई गई गोली, घटनास्थल से खोखा हुआ बरामद.
अररियाः रानीगंज थाना क्षेत्र के बगुलाहा में दो पक्षों के बीच मंगलवार को भूमि विवाद में बमबाजी और गोलीबारी की घटना से अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से सात खोखा बरामद किया है. दोनों पक्ष की ओर से एक-दूसरे पर फायरिंग और बमबाजी का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बगुलाहा के सरपंच भवेश कुमार उर्फ पप्पू के घर पर दो पक्षों में जमीन का विवाद हुआ. देखते ही देखते आपस में बमबाजी व फायरिंग करने लगे. इस दौरान सरपंच पप्पू बाल-बाल बच गए. बमबाजी व गोलीबारी की घटना बाद दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया है.More Related News