बिहारः अपराधियों ने पत्नी के सामने पति को गोलियों से किया छलनी, मकई की फसल तैयार करवा रहा था किसान
ABP News
बिहपुर थाना क्षेत्र के हरिओ गांव वार्ड-10 की घटना, किसान को मारी गई पांच गोली.बदमाशों की नहीं हो सकी है पहचान, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल.
भागलपुरः नवगछिया में मंगलवार को अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बिहपुर थाना क्षेत्र के हरिओ गांव वार्ड-10 की है. किसान की पहचान 55 वर्षीय सुबोध सिंह के रूप में की गई है. तीन की संख्या में बाइक से पहुंचे बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान उसकी पत्नी भी वहीं थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबोध अर्द्धनिर्मित मकान के पास मकई की फसल तैयार करवा रहा था. इसी दौरान दोपहर में 2:30 बजे के करीब बाइक से तीन लोग पहुंचे. वह मकई के भुट्टे को धूप में सुखाने के दौरान थक कर बैठा ही था कि बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारना शुरू कर दिया.More Related News