बिल गेट्स ने कोविड वैक्सीनेशन बंद करने के लिए नहीं कहा, गलत है ये दावा
The Quint
Bill Gates On Corona Vaccination Fact Check। बिल गेट्स ने कोविड वैक्सीन कार्यक्रम बंद करने के लिए नहीं कहा।सटायर आर्टिकल की फोटो झूठे दावे से शेयर। Bill Gates did not call for withdrawal of covid-19 vaccination। satirical article image falsely shared
Covid-19 वैक्सीनेशन पर संदेह करने वाली एक वेबसाइट (एंटी वैक्सीन नैरेटिव सेट करने वाली) के सटायर आर्टिकल के कई स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.दावा है कि माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने सभी कोविड वैक्सीन को वापस लेने की बात बोली है. ऐसा इसलिए, क्योंकि वो किसी की कल्पना से भी कहीं ज्यादा खतरनाक हैं.कोविड 19 महामारी की शुरुआत से ही गेट्स को कोविड से जुड़े गलत दावों से जोड़ा जाता रहा है, जबकि गेट्स ने कोविड वैक्सीन से जुड़ी योजना का नेतृत्व किया है.दावाआर्टिकल की हेडलाइन है: ब्रेकिंग - बिल गेट्स ने सभी कोविड वैक्सीन को रोकने के लिए कहा है; ''वैक्सीन किसी की भी कल्पना से ज्यादा खतरनाक हैं.''इस आर्टिकल में गेट्स के ''19 मिनट की टीवी स्पीच'' के बारे में भी लिखा गया है, जहां गेट्स ने वायरल बयान दिया था.कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे सच मानकर शेयर किया है. आर्टिकल में लिखा कुछ हिस्सा शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है, ''एक चौंकाने वाली घोषणा में अरबपति, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और कोविड 19 वैक्सीन को बल देने वाले बिल गेट्स ने कोविड-19 जेनेटिक आधारित वैक्सीन को तुरंत बाजार से हटाने की बात कही है.''पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस बयान को मजाक की तरह ही समझा है.ये दावा कई यूजर्स ने फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी इस पोस्ट से जुड़ी क्वेरी आई हैं.ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पायाहमने कीवर्ड सर्च कर "Daily Expose" नाम की वेबसाइट सर्च करने की कोशिश की. इससे, हमें कई फैक्ट चेकिंग वेबसाइट्स, जैसे कि Full Fact पर आर्टिकल मिले, जिनमें वेबसाइट पर लिखे गए आर्टिकल की पड़ताल कर उन्हें खारिज किया जा चुका था.वेबसाइट को सरसरी निगाह से देखने पर, हमें वैक्सीन पर सवाल उठाते कई आर्टिकल मिले.हमने वायरल पोस्ट में दिए गए लिंक को भी चेक किया और पाया कि आर्टिकल की हेडलाइन को बाद में अपडेट कर ये बताया गया था कि ''आर्टिकल एक सटायर है''.पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Daily Expose)हमने दूसरी वेबसाइटों पर भी गेट्स के इसी तरह के बयान के लिए सर्च किया, लेकिन हमें किसी वेबसाइट पर ...More Related News