
बिल्कुल नई 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी 4xe प्लग-इन हाइब्रिड एसयूवी का खुलासा हुआ
NDTV India
जीप ने 2022 ग्रैंड चेरोकी 4xe प्लग-इन हाइब्रिड एसयूवी की पहली तस्वीरें दिखाई हैं. कंपनी 2021 न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में आधिकारिक तौर पर एसयूवी से पर्दा हटाएगी.
दमदार एसयूवी बनाने वाली कंपनी जीप ने नई 2022 ग्रैंड चेरोकी 4xe प्लग-इन हाइब्रिड एसयूवी की पहली झलक दिखाई है. इस जीप ग्रैंड चेरोकी को स्टेलांटिस ईवी डे 2021 के दौरान दिखाया गया है, और कंपनी का कहना है कि यह विद्युतीकरण का विस्तार करने और जीप ब्रांड के "जीरो एमिशन, 100 % फ्रीडम" के दृष्टिकोण को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है. यह मौका जीप ब्रांड की 80 वीं वर्षगांठ के साथ भी मेल खाता है. Jeep Wrangler 4xe, Compass 4xe और Renegade 4xe के बाद Stellantis के मालिकाना हक वाली वाली अमेरिकी SUV कंपनी का यह चौथा प्लग-इन हाइब्रिड वाहन है.More Related News