
बिल्कुल नई ह्यून्दे i20 एन लाइन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 9.84 लाख
NDTV India
ह्यून्दे ने भारतीय बाज़ार में बिल्कुल नई i20 एन लाइन लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती कीमत रु 9.84 लाख है. रु 25,000 टोकन राशि देकर कार बुक कर सकते हैं.
ह्यून्दे ने भारतीय बाज़ार में बिल्कुल नई i20 एन लाइन लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती कीमत रु 9.84 लाख है जो टॉप मॉडल के लिए रु 11.75 लाख तक जाती है. नई ह्यून्दे i20 एन लाइन तीन वेरिएंट्स - एन6 आईएमटी, एन8 आईएमटी और एन8 डीसीटी में लॉन्च की गई है और असल में यह कार ह्यून्दे i20 प्रिमियम हैचबैक का स्पोर्टी वर्जन है. रु 25,000 टोकन राशि देकर आप इस कार को देशभर की किसी भी ह्यून्दे डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं. ह्यून्दे के एन लाइन पोर्टफोलियो की यह सबसे सस्ती कार है और इसे टॉप मॉडल 1.0-लीटी जीडीआई टर्बो आईएमटी और डीसीटी वेरिएंट्स में पेश किया गया है.More Related News