
बिल्कुल नई टाटा पंच माइक्रो SUV से हटा पर्दा, त्योहारों के सीज़न में होगी लॉन्च
NDTV India
टाटा की नई माइक्रो SUV को टाटा पंच नाम से बेचा जाएगा जिसे पहले बार ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था. जानें किन फीचर्स के साथ लॉन्च होगी नई कार?
टाटा मोटर्स लंबे समय ने HBX कोडनेम वाली छोटे आकार की SUV का परीक्षण भारत में कर रही थी और अब कंपनी ने इसके आधिकारिक नाम का ऐलान कर दिया है. टाटा की नई माइक्रो SUV को टाटा पंच नाम से बेचा जाएगा जिसे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था. टाटा पंच पहली SUV होगी जिसे अल्फा-एआरसी पर तैयार किया गया है और यह कंपनी की इंपैक्ट 2.0 डिज़ाइन लैंग्वेज पर बनाई जा रही है. टाटा के लाइन-अप की यह सबसे सस्ती SUV बनने वाली है जिसकी जगह टाटा नैक्सॉन से नीचे की होगी. टाटा मोटर्स भारत में त्योहारों के सीज़न में नई पंच माइक्रो SUV लॉन्च करने वाली है.More Related News