
बिलेनियर राकेश झुनझुनवाला ने क्यों कहा, तीसरी लहर नहीं आएगी?
Zee News
झुनझुनवाला ने कहा कि अर्थव्यवस्था पर कोई गंभीर प्रभाव नहीं पड़ेगा, हालांकि कुछ सुधारों की उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने कहा, 'तीसरी लहर आए या ना आए, भारतीय अर्थव्यवस्था किसी भी तरह के संकट का सामना करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार है
नई दिल्ली: बिलेनियर इन्वेस्टर और बिजनेसमैन राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का कहना है कि भारत में अब COVID-19 महामारी की तीसरी लहर नहीं आएगी. CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में, उन्होंने कहा 'मैं शर्त लगा सकता हूं कि कोई COVID-19 महामारी की कोई तीसरी लहर नहीं आने वाली.' उन्होंने आगे कहा कि बाजार को तीसरी लहर के चलते मंदी से घबराने की जरूरत नहीं है. झुनझुनवाला ने कहा, 'किसी ने भी दो लहरों की भविष्यवाणी नहीं की थी और अब, हर कोई तीसरी लहर की भविष्यवाणी करने के लिए तैयार है. जिस गति से टीकाकरण हो रहा है और जिस दर से हम हर्ड इम्युनिटी प्राप्त कर रहे हैं, मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि तीसरी लहर आए. ' झुनझुनवाला ने कहा 20 जून, 2021 को वैक्सीनेशन कवरेज 28 करोड़ को पार कर गया. 21 जून को सुबह 7 बजे तक 38,24,408 सेशन के जरिए 28,00,36,898 वैक्सीन की डोज दी जा चुकीं.More Related News