बिलावल भुट्टो बने पाकिस्तान के विदेश मंत्री, क्या भारत को लेकर बदलेगी नीति?
BBC
बिलावल भुट्टो ज़रदारी को पाकिस्तान का नया विदेश मंत्री बनाया गया है. बिलावल को डिप्लोमैसी का कोई ख़ास अनुभव नहीं है लेकिन शहबाज़ शरीफ़ की सरकार बिलावल की पार्टी के समर्थन से ही टिकी है.
पाकिस्तान की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने बुधवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री के रूप में शपथ ली.
पाकिस्तान के सभी राजनीतिक हलकों और राजनीति पर नज़र रखने वालों का मानना है कि बिलावल भुट्टो के मंत्रिमंडल में शामिल होने से हाल ही में बनी पाकिस्तान मुस्लिम लीग के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की सरकार मज़बूत होगी.
लेकिन अब सभी की निगाहें उनकी विदेश नीति पर होंगी, ख़ासकर भारत के साथ रिश्ते पर. पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की पूर्ववर्ती सरकारों के रिश्ते भारत से बहुत ख़राब नहीं रहे हैं. हालांकि पिछले सात सालों में हालात बहुत बदल गए हैं. पाकिस्तान के विश्लेषक इन ख़राब हुए रिश्तो के लिए भारत की नरेंद्र मोदी सरकार को ज़िम्मेदार मानते हैं.
अब सवाल यह है कि क्या बिलावल भुट्टो ज़रदारी भारत को लेकर पाकिस्तान की विदेश नीति में कोई बदलाव ला सकेंगे, ख़ासकर कश्मीर के मुद्दे पर.
भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त शाहिद मलिक कहते हैं, "पाकिस्तान के सभी पक्ष यह चाहते हैं कि भारत के साथ रिश्ते फिर से सामान्य हो और कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा हो. पाकिस्तान में पिछले 5-7 सालों में जो भी सरकार सत्ता में आई है, उसने भारत के साथ रिश्तों को सामान्य करने की कोशिश की है. बातचीत शुरू होनी चाहिए लेकिन भारत ने इस दिशा में कोई प्रगति नहीं की है."