बिलावल भुट्टो ने जब कहा था-"...हर पाकिस्तानी में कहीं न कहीं भारत बसता है"
BBC
पाकिस्तान के विदेश मंत्री की ज़िम्मेदारी संभालने जा रहे बिलावल भुट्टो ज़रदारी 2012 में जब पहली बार भारत आए थे तो उन्होंने भारत के बारे में अपनी मां बेनज़ीर भुट्टो की बताई बातें साझा की थीं.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. बीबीसी उर्दू सेवा के मुताबिक बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री होंगे. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी ने उन्हें शपथ दिलाई. इस मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ भी मौजूद थे.
33 वर्षीय बिलावल भुट्टो की मां बेनज़ीर भुट्टो पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं, जबकि उनके पिता आसिफ़ अली ज़रदारी पाकिस्तान के राष्ट्रपति रह चुके हैं.
बिलावल भुट्टो 2018 में पहली बार पाकिस्तान के सांसद चुने गए थे. मगर वो सरकार में मंत्री का पद पहली बार संभाल रहे हैं.
जब बिलावलपहली बार भारत आए
बिलावल 10 साल पहले पहली बार भारत आए थे. 8 अप्रैल 2012 को दिल्ली में क़दम रखते हुए उन्होंने कहा था- "अस्सलाम वालेकुम, भारत आपके यहाँ शांति हो."