
बिन्यामिन नेतन्याहू: इसराइल की राजनीति के 'जादूगर' को कैसे याद करेगी दुनिया
BBC
बिन्यामिन नेतन्याहू 12 साल तक इसराइल के प्रधानमंत्री रहे, इस दौरान राजनीतिक उठापटक भी जम कर हुई और विवादों ने भी उनका पीछा नहीं छोड़ा.
बिन्यामिन नेतन्याहू की इसराइल के प्रधानमंत्री के पद से विदाई हो गई है. वह पिछले 12 सालों से इसराइल के प्रधानमंत्री थे. नई गठबंधन सरकार के पक्ष में बहुमत होने के चलते उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा है. नेफ़्टाली बने इसराइल के नए पीएम, बिन्यामिन नेतन्याहू की 12 साल बाद विदाई जब इसराइली लड़ाकू विमानों ने इराक़ का परमाणु रिएक्टर तबाह किया 13 जून को नई गठबंधन सरकार ने शपथ ग्रहण किया. इसी के साथ ही दक्षिणपंथी राष्ट्रवादी नेता नेफ़्टाली बैनेट ने इसराइल के नए प्रधानमंत्री का पद संभाल लिया है.More Related News