बिना ATC क्लीयरेंस के उड़ान भरने पर SpiceJet ने पायलट को ड्यूटी से हटाया, हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
ABP News
SpiceJet News: विमान ने राजकोट से दिल्ली के लिए 30 दिसंबर को उड़ान भरी. लेकिन इस उड़ान के लिए ATC ने अनुमति नहीं दी थी. यानी क्लीयरेंस मिले बिना ही पायलट ने विमान को फ़्लाई करा दिया.
SpiceJet News: स्पाईसजेट के एक पायलट पर आरोप है कि बिना एटीसी से परमिशन लिए उसने राजकोट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी. स्पाईस जेट ने फ़िलहाल इस पायलट को ड्यूटी से हटा दिया है. लेकिन मामले की जांच चल रही है.
राजकोट से दिल्ली की उड़ान थी
More Related News