
बिना सिंदूर और सात फेरे लिए ऐसे होती है शादी, सफेद जोड़ा माना जाता शुभ
Zee News
हिंदू धर्म में शादी का विशेष धर्म होता है. सनातन धर्म में शादी के लिए लाल रंग, सिंदूर और मंगलसूत्र पवित्र माना जाता है. लेकिन बौद्ध धर्म में बिना सिंदूर और सफेद कपड़े में शादी होती है. बौद्ध धर्म में बिना सात फेरे लिए शादी होती है.
नई दिल्ली:Buddha Dharma Wedding: समाज में शादी का विशेष महत्व होता है. शादी के बाद लड़के और लड़की के रिश्ते को पवित्र माना जाता है. हर धर्म में शादी के बंधन को बेहद पवित्र माना जाता है. अलग-अलग धर्म में शादी के रिति-रिवाज अलग होते हैं. हिंदू धर्म में शादी के लिए लाल रंग, सिंदूर और मंगलसूत्र पवित्र माना जाता है. लेकिन बौद्ध धर्म में बिना सिंदूर और सफेद कपड़े में शादी होती है. आज हम इस लेख में आपको बौद्ध धर्म में शादी के रिति-रिवाज के बारे में बताएंगे.
बिना सिंदूर के होती है शादी ऐसा माना जाता है कि बौद्ध धर्म का जन्म सनातन धर्म से हुआ है. लेकिन इसके बाद भी बौद्ध धर्म और हिंदू धर्म में शादी के रिति-रिवाज बेहद अलग है. बौद्ध धर्म में शादी के दौरान सिंदूर, मगंलसूत्र का उपयोग किया नहीं किया जाता है. बौद्ध धर्म में शादी के लिए सिंदूर की आवश्यकता नहीं होती है.