बिना शूटिंग किए ही तबाह हो गया Salman Khan की Tiger 3 का सेट, मेकर्स को लगा करोड़ों का चूना
Zee News
सेट को जहां का तहां कुछ लोगों की निगरानी में छोड़ना पड़ा लेकिन हालात को और खराब करने का काम किया मुंबई की बरसात और बिगड़ते मौसम ने. अब ये सेट बुरी तरह खराब हो चुका है और जल्द ही इसे गिरा दिया जाएगा.
नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अगली फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. जब लॉकडाउन में छूट दी गई थी तब मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी. एक विशालकाय सेट का निर्माण किया गया था जहां फिल्म के कुछ बहुत महत्वपूर्ण सीन शूट किए जाने थे. हालांकि जब कोविड की दूसरी लहर आई तो एक बार फिर से लॉकडाउन लगा और फिल्म की शूटिंग रोक दी गई. बनाकर फिर तोड़ना पड़ा सेट सेट को जहां का तहां कुछ लोगों की निगरानी में छोड़ना पड़ा लेकिन हालात को और खराब करने का काम किया मुंबई की बरसात और बिगड़ते मौसम ने. अब ये सेट बुरी तरह खराब हो चुका है और जल्द ही इसे गिरा दिया जाएगा. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक Tiger 3 के इस सेट को इसी साल मार्च में 250-300 लोगों की मदद से बनाया गया था. अब इसे तोड़ने में भी तकरीबन 150 लोगों की जरूरत पडे़गी.More Related News