बिना भुगतान और बीमा प्रीमियम के Lease पर मिलेगी 'स्मार्ट' कार! PumPumPum कंपनी ने किया ऐलान
Zee News
पट्टे पर कार देने वाली स्टार्ट अप PamPamPam ने 5.5 करोड़ रुपये का फंड जुटा लिया है. कंपनी के CEO का दावा है कि शुरुआत में लोग बिना बीमा प्रीमियम और भुगतान कर कार को Lease पर ले सकते हैं.
नई दिल्ली: पुरानी कारों को पट्टे (Lease) पर देने वाली स्टार्टअप कंपनी पमपमपम (PumPumPum) ने शुक्रवार को कहा कि उसने इन्फलेक्शन पॉइंट वेंचर्स की अगुवाई वाले फंडिग दौर में 5.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं. निवेश करने वाले अन्य निवेशकों में लेट्स वेंचर और अजिलिटी वेंचर्स शामिल हैं. कंपनी इस धनराशि का इस्तेमाल विभिन्न गतिविधियों में करेगी. इनमें उपभोक्ता जागरूकता, टेक्नोलॉजी डेवलेपमेंट, ब्रांड बनाना और विस्तार आदि शामिल है. पमपमपम के संस्थापक और सीईओ तरुण लावाडिया (Tarun Lawadia) ने कहा देश में कार को पट्टे पर देने और उसे किराए पर लेने की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं. आने वाले समय में यह गतिविधियां और बढ़ने की उम्मीद है.More Related News